बलरामपुर/कटिहार :- नेहरु युवा केंद्र कटिहार के तत्वधान में नेहरु युवा क्लब महिशाल में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगी समारोह का शुभारंभ समाजसेवी जगन्नाथ दास व जिला पार्षद् अशोक कुमार सिंह ,युगल किशोर दास ने संयुक्त रूप से किया। अशोक कुमार दास व युगल किशोर दास स्वामी विवेकानंद जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी युवा काल में वेदों- वेदांत एवं धर्मशास्त्र के महान पंडित थे।जगन्नाथ दास ने कहा कि अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सभा 1893 में अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर ली थी युवा वर्ग को उनसे सीख लेकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। इस मोके पर एनवाईभी संगीता कुमारी ,दुलाल कुमार दास ,दीपमाला देवी इत्यादि उपस्थित थे।