मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में बड़ा रेल हादसा टला पुरबिया एक्सप्रेस का इंजन व डब्बा दो भागों में बांटा मची अफरा-तफरी मच गया मिली जानकारी के अनुसार पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन कपलिंग टूटने की वजह से दो पार्ट में बट गया जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई कुछ पल के लिए ट्रेन चालक दल से लेकर यात्री टीटी व गार्ड भी परेशान हो गए हैं चालक पहले वेक्यूम की आवाज समझ रहे थे लेकिन जब ट्रेन से उतर कर देखा तो माजरा कुछ और ही था आधी ट्रेन आगे तू आगे आधी ट्रेन पीछे छूटी खड़ी थी दो पार्ट हुई तीन करीब 40 मीटर एक दूसरे से अलग करी थी यह हादसा बेगूसराय स्टेशन के ठीक पहले हुआ है।