संवाद
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के सोंगर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आजादी की अमृत महोत्सव पर टेली लॉ योजना से मिलने वाली कानूनी सलाह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वीएलई पंकज कुमार के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।टेली लॉ योजना के बारे में जागरूक करते हुए वीएलई ने कहा कि न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत कानूनी प्रक्रिया को गरीब, असहाय, वंचित, पीड़ित, हाशिये पर बैठे लोगों तथा सुदूर इलाकों में रहने वाले आमजन तक, सरल व सुगम तरीके से पहुँचाने के लिये, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सीएससी ई-गवर्नेंस के माध्यम से नई पहल की है। इसके तहत सूचना और संचार तकनीक के इस्तेमाल के माध्यम से एक्सपर्ट वकीलों का वीडियो कॉम्फ्रेसिंग या मोबाईल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों से संवाद करवाया जाता हैं। पीएलवी रंजन कुमार ने बताया कि कोई भी नागरिक जमीन-जायदाद, संपत्ति का बँटवारा, दहेज, तलाक, मारपीट, घरेलु हिंसा, यौन उत्पीड़न, आपराधिक मामले इत्यादि में सीएससी पीएलवी या वीएलई के माध्यम से पंजीकरण करा निःशुल्क कानूनी सलाह ले सकता हैं।इस अवसर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें तथा हैंडबिल वितरण किया गया।