मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा परिणाम में कथित धांधली के विरोध में आज तीसरे दिन भी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। डीडीयू रेल मंडल के गया जंक्शन पर बुधवार को गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान छात्रों ने गया जंक्शन के करीमगंज यार्ड में खड़ी एमटी कोच में आग लगा दी। आग की चपेट में आने से एक कोच जलकर राख हो गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया। आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है। अभ्यर्थियों के उग्र स्वरूप को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में जवान मुस्तैद हैं। कोच में लगी आग पर किसी प्रकार काबू पा लिया गया। अन्य दूसरे कोच आग की चपेट में आने से बच गए। जिला प्रशासन के अधिकारी आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में कथित धांधली के बाद बिहार में कई जिलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर रेलवे पर पड़ा है वीडियो मंडल के गया जहानाबाद और पटना गया रूट के तारेगना मे रेलवे ट्रैक पर बवाल अभी भी जारी है इसके चलते रूट पर कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी है वीडियो मंडल के अधिकारी के अनुसार इन स्थान और भारी फोर्स तैनात की गई है हालात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही हैं।