मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के नीतीश सरकार ने राज्य के 2 जिलों में किसानों को बड़ी राहत दी है इन रोहतास और कैमूर जिलों के किसान अपनी जमीन की खरीद-बिक्री खुद से कर सकते हैं. जमीन की खरीद बिक्री के लिए अब चकबंदी पदाधिकारी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने इस पर सहमति दे दी है. अब दोनों जिलों के अधिकारियों को बहुत जल्द मुख्यालय से आदेश भेज दिया जाएगा. सरकार के इस कदम से रोहतास व कैमूर के 239 मौजों के जमीन क्रेता-विक्रेता को झंझट से राहत मिली है. अब तक जमीन भले ही किसानो की थी, लेकिन इन्हें बेचने के लिए सरकार के परमिशन की जरूरत होती थी। मंत्री का आदेश एक-दो दिनों के भीतर प्रभावी हो जाएगा। चकबंदी निदेशालय के संयुक्त निदेशक युगल किशोर ने बताया कि सरकार के आदेश की आधिकारिक प्रति रोहतास और कैमूर के चकबंदी पदाधिकारियों को भेजी जा रही है।