आलोक वर्मा
नवादा जिले के हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नं 11 समाजसेवी विक्की चंद्रवंशी एवं उसके उनके सहयोगियों द्वारा भीषण ठंढ को देखते हुए हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नं 11 में कम्बल तथा तिलकुट एवं मस्का का वितरण किया। समाजसेवी बिक्की चन्द्रवंशी ने बताया कि कड़के की ठंड से गरीबो का बुरा हाल है, साथ ही एक दिन बाद मकर संक्रांति का त्योहार है। हर तबके के लोगों द्वारा यह त्योहार खुशियां पूर्वक मनाया जाय तथा इस ठंड से बचाया जाय इसीलिए हमने आज कंबल वितरण किया है । गौरतलब हो कि समाजसेवी द्वारा इसके पूर्व भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया था । उन्होंने कहा बढ़ते ठंढ को देखते हुए चिन्हित गरीबों एवं जरूरतमन्द परिवारों को हमलोगों द्वारा कम्बल मुहैय्या कराई जा रही है। मौके पर नवीन चन्द्रवंशी , बिट्टू पटेल , स्माइली , राजेश कुमार,अंकित भरद्वाज , कलीम उद्दीन , निशांत चंद्रवंशी आदि लोग सहयोग कर रहे थे।