मिथिला हिन्दी न्यूज :- दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 4000 से ज्यादा केस सामने आए हैं. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. वीकेंड कर्फ्यू इसी हफ्ते से लागू हो सकता है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा.
सरकारी कर्मचारी होंगे वर्क फ्रॉम होम
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जा सकता है. हालांकि, सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को इससे छूट दी जाएगी. वहीं, प्राइवेट ऑफिसों में भी 50% कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा.