संवाद
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के पंचायत सरकार भवन के प्रांगन मे मुखिया प्रेमा देवी की अध्यक्षता मे वित्तीय वर्ष 2022-2023 का वार्षिक कार्ययोजना (GPDP) एवं श्रम बजट तैयार करने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। वही साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतिक्षा सुची मे, योग्य एवं अयोग्य लाभुक का चयन कर सूची का अनुमोदन किया गया। इस ग्राम सभा के मौके पर ग्राम सभा मे उपस्थित समाजसेवी रंजीत कुमार,तकनीकी सहायक संजीव कुमार सिन्हा, पंचायत सचिव नन्द कुमार पोद्दार, रोजगार सेवक अनिल कुमार, आवास सहायक राजीव कुमार, विकास मित्र अमरजीत कुमार, सरपंच रामशोभा देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रिति कुमारी, समाजसेवी रंजीत सहनी, संतोष कुमार, उमेश दास, योगेन्द्र यादव, दिनकर यादव, नारायण सिंह, सुरेश पाल, सुभान अहमद खान, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित होकर ग्राम सभा को सफल बनाया।