मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों ने बैंक लाखों की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बसंतपुर में पंजाब नेशनल बैंक के एक शाखा को निशाना बनाया, और बैंक में लूटपाट की है.जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ ने दो अपराधियों को धर दबोचा, और भीड़ ने अपराधियों की जमकर पिटाई की है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. इस दौरान दो अपराधी धर दबोचे गए, बाकी फरार हो गए.बताया जा रहा है कि अपराधियों ने हथियार से फायरिंग भी की है. पूरे मामले को लेकर एसपी जयंत कांत ने बताया कि 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हथियार भी बरामद है. पुलिस आगे छानबीन कर रही है. हालांकि लूट की राशि स्पष्ट नहीं हो पाई है.