अपराध के खबरें

दर्दनाक बिहार में करंट की चपेट में आने से SSB के तीन जवानों की मौत, बटालियन के 9 अन्य जवान भी गंभीर घायल

संवाद 

सुपौल जिले में एसएसबी की 45वीं बटालियन के वीरपुर कैंप में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। करंट लगने से 3 ट्रेनी जवानों की मौत हो गई जबकि आठ झुलस कर घायल हो गए। इसमें से चार घायलों को रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद कैंप में अफरा तफरी का माहौल है। 
बताया जा रही है कि सुपौल में शुक्रवार को बीरपुर स्थित SSB कैम्प में हाई वोल्टेज करंट लगने से SSB 45वीं बटालियन के 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 9 जवान घायल हो गए है. बताया जा रहा है कि वीरपुर स्थित SSB के कैंप में सभी जवान बिजली करंट की चपेट में आए हैं.घटना के संबंध में सशस्त्र सीमा बल की ओर से जानकारी दी गई कि बिजली विभाग को ट्रेनिंग वाले मैदान से हाई वोल्टेज तार और पोल को हटाने के लिए बारंबार पत्र लिखा गया, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान के ऊपर जूं तक नहीं रेंगी. इसका नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में ट्रेनिंग लेने वाले जवान आ गए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live