मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है जहां फिरोजपुर के SSP हरमन हंस सस्पेंड कर दिया है। वहीं आपकों बता दे कि भटिंडा ऐयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने वहां के सुरक्षा अधिकारियों से कहा था कि अपने सीएम चन्नी को शुक्रिया कहना, वह जिंदा लौटकर आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो चूक आज हुई है, उस पर सियासत गरमा गई है. अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार और पुलिस की तरफ से कोई भी सुरक्षा में चूक नहीं की गई थी. उनकी माने तो पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, ऐसे में बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं।