मिथिला हिन्दी न्यूज :- गृह विभाग ने बुधवार रात 10:00 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया। तीन अनुमंडल में नए एसडीपीओ की तैनाती की गई। नालंदा के डीएसपी विधि व्यवस्था के अलावा दाउदनगर पुपरी और जयनगर के में एसडीपीओ की तैनाती की गई। जानकारी के मुताबिक मध निषेध में तैनात डीएसपी सुशील कुमार को नालंदा डीएसपी विधि व्यवस्था जबकि विशेष शाखा के डीएसपी राजेश कुमार को नालंदा डीएसपी के सुरक्षा की कमान दी गई विशेष शाखा डीएसपी कुमार ऋषि राज को एसडीपीओ दाउदनगर बिहार सशस्त्र पुलिस 10 के डीएसपी विनोद कुमार को सीतामढ़ी के पोखरी का एसडीपीओ और विशेष शाखा के डीएसपी विजय कुमार को मधुबनी जयनगर का एसडीपीओ बनाया गया है। सीआईडी के डीएसपी विपिन कुमार को अलवर का डीएसपी बनाया गया सीआईडी में डीएसपी ज्योति कुमार को गोपालगंज का डीएसपी बनाया क्या बिहार के विशेष ससस्त्र पुलिस वन पटना के डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता को भागलपुर का डीएसपी बनाया गया है। वहीं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 पटना की डीएसपी अमित कुमार को लखीसराय के डीएसपी और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 5 पटना के डीएसपी संदीप गोल्डी को शेखपुरा के डीएसपी बनाया गया है।