बहुचर्चित चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में कोर्ट का फैसला आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाना है।लालू यादव रविवार 13 फरवरी यानि आज रांची पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे पटना से उनकी फ्लाइट है. यह फ्लाइट दोपहर 1.10 बजे रांची पहुंचेगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लालू यादव सीधे रांची मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला जाएंगे. इससे पूर्व वह होटल चाणक्या और रेलवे गेस्ट हाउस में ठहरते रहे हैं. पहले चर्चा थी कि वह 14 फरवरी को रांची आएंगे, लेकिन राजद नेताओं ने बताया कि लालू 13 फरवरी यानी रविवार को ही यहां पहुंच रहे हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य चार केसों में इससे पूर्व सजा पा चुके हैं. अब लालू से जुड़े पांचवें केस के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है. इस फैसले पर लोगों की नजर टिकी हुई है. इससे लालू यादव का भविष्य तो तय होगा ही, बिहार की राजनीति भी प्रभावित होगी।