संवाद
औरंगाबाद का अलीनगर मुहल्ला को धमाके की आवाज़ से गूंज उठा। घटना इस मुहल्ले में अवस्थित एक कबाड़ के दुकान में घटी। प्राप्त खबर के अनुसार इस दुकान में कबाड़ की छंटाई के समय एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें 2 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गयी और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।इस विस्फोट को लेकर अटकलों का बाज़ार भी काफ़ी गर्म है। कुछ लोगों ने बम फटने से इतना बड़ा धमाका होने और मौत होने की आशंका जाहिर की है विस्फोट इतना तेज था कि धनजी पांडे एक पैर उड़ गया जो बरामद नहीं हो सका उसका पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। विस्फोट सिलेंडर से फटने से हुआ या फिर कोई भी सपोर्ट फटा था इसकी जांच की जा रही है ।