संवाद
पटना।राजद ने अपने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जो स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट पर उम्मीदवार होंगे सबसे चौंकाने वाला नाम रहा सारण से जहां सुधांशु रंजन पांडे को टिकट दिया गया सुधांशु राजद की सूची में इकलौते ब्राह्मण उम्मीदवार हैं। सुधांशु के बहाने राजद ने छपरा के राजनीति में एक नया प्रयोग किया है ब्राह्मण समुदाय से होने के कारण स्वर्ण वोटरों का एक बड़ा समूह सुधांशु रंजन के पक्ष में आएगा ही साथ ही साथ राजद का आधार वोट बैंक दलित यादव मुस्लिम भी साथ होगा ऐसे में वह एनडीए को आसानी से पटखनी दे पाएगा। 10 विधानसभा क्षेत्रों में फैले सारण स्थानीय निकाय सीट पर विधानसभा का गणित भी राजद के पक्ष में है 10 में से 7 सीटों पर राजद और उसके सहयोगियों की जीत हुई है।
आज जारी की गई लिस्ट में समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा का नाम शामिल नहीं है. इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान अगली सूची में किया जाएगा. उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के लिए आज आरजेडी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव आलोक मेहता ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.
खबर के मुताबिक समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा सीटों पर पेंच फंसा हुआ है, इसी वजह से आरजेडी ने इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान अब तक नहीं किया है. बता दें कि बिहार के दूसरे बड़े दल ने भागलपुर से संजय यादव, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा, मधेपुरा, अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय खगड़िया से मनोहर यादव, पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर, बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से वीर मनि कुमार उर्फ बीरन यादव, रोहतास से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.सारण से सुधांशु रंजन पांडे, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार रोशन उर्फ बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खिरहर, मुंगेर जमुई, लखीसराय से अजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है.