अपराध के खबरें

पुपरी के गंगापट्टी घाट पर पुल निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं संदीप ठाकुर, 28 फरवरी को देंगे धरना

संवाद 

पुपरी प्रखंड के अंतगर्त गंगापट्टी घाट पर पुल निर्माण के लिए जिला परिषद के सदस्य संदीप ठाकुर लगतार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अपने स्तर से मांग उठा चुके हैं संदीप ठाकुर ने मिथिला हिन्दी न्यूज को बताया जन प्रतिनिधि के झूठे वादे एवं विभाग के लापरवाही के कारन जन समस्या के समधान हेतु 28 फरवरी  सोमवार को 11:00 बजे से धरना होने जा रहा है । पुल नही होने के वजह से दर्जनों ग्रामवासी , बीमार विद्यार्थी एवं बच्चों सहित हजारों हजार यात्रियों को नदी में पुल नही होने के वजह से मुसिबतों का सामना करना होता है , तो दूसरी तरफ बहिलबारा एवं बिररबा बांध के क्षतिग्रस्त होने के कारन से दर्जनों गावों के लोगो का घर और पूरे इलाके के किसानो के खेत का फसल बाढ़ के वजह से फसल दह जाता है , और घर जलाशय में तब्दील हो जाता है । यदि सक्षम अधिकारी के द्वारा लिखित रूप से निदान की कारवाई नहीं की जाती है तो चरणबद्ध तरीके से आगे भी हमलोगों के द्वारा पुपरी अनुमंडल मुख्यालय एवं जिला मुख्य्यालय और पटना सचिवालय में जनता के मांगो के समर्थन में क्षेत्र के समस्या के निदान के लिए धरना किया जायेगा । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live