अपराध के खबरें

बाप को नशीला पदार्थ सूंघा कर 3 वर्षीय मासूम बेटा को एक शातिर चोर ने रेल्वे स्टेशन से बच्चे को किया चोरी

आज कल चोर भी काफी खतरनाक हो हैं,अब रेल्वे स्टेशन पर बच्चों ले जाना आम लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है, क्योकि इस बच्चे की चोरी से पूरा क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है

जगन्नाथ दास

बलरामपुर /कटिहार :-बलरामपुर प्रखण्ड के माधेपुर निवासी 55 वर्षीय तज़मूल उर्फ डोमा एक 6 वर्षीय बेटी और 3 वर्षीय बेटा के साथ अपने रिश्तेदार के यहां किशनगंज के नजदीक देवीगंज गए थे, आने के क्रम में किशनगंज रेल्वे स्टेशन पर तेलता के लिए डेमू पैसेंजर का इंतजार कर रहे थे, इतने मे एक शातिर चोर दोनों बच्चों के पिता तजामूल उर्फ डोमा से मीठा मीठा बात बोलने लगा,, फिर बच्चों को खाने पीने का समान देने लगा, बच्चों के पिता तजामूल ने बताया कि इस बीच मेरे मुँह में नशिला पदार्थ सूंघा दिया, फिर मेरे मुँह से बोली गायब हो गया और मेरे सामने सब कुछ होता रहा मैं देखते ही रह गया, 
फिर कुछ देर बाद बच्चे को खाना खाने के लिए एक दुकान में ले गया और एक पड़ोसी भी था, फिर क्या था,
3 वर्षीय बेटा को चोरी करने मे चोर सफल हो गया, 
इस बीच पिता जी नशे की हालत मे स्टेशन मे रह गया उसे कुछ मालूम ही नहीं चला,, नशा खत्म होने के बाद उसे पता चला कि मेरा बेटा गायब है,, इसकी सूचना जीआरपी और रेल्वे पुलिस को दी लेकिन वे लोग इनकी बातों को ध्यान नहीं दिया बल्कि इस बुढ़े बाप को चोर समझ कर उसे धमका कर भगा दिया,, 
फिर कई रिश्तेदारों पहुंच ने के बाद आवेदन लिखी गई सीसीटीभी फुटेज निकाला गया, 
लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी, उसके बाद जीआरपी सहित किशनगंज व तेलता थाना में आवेदन दिया है, ये घटना 8 जनवरी को घटी थी, तबसे आज तक परिवार के लोगों ने काफी खोज बिन की लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है, 
परिवार में दुखों का पहाड़ टूट प़डा है। आपको बता दें कि क्यों 5 बेटी के बाद बड़ी मन्नत से डोमा का बेटा हुआ था, जिसका नाम सूफियान रखा गया था, लेकिन बाप की थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार मे बहुत बड़ा मुसीबत बन गया है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live