मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में खगरया जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को अजीबो गरीब केस सामने आया। यहां एक बच्चे के माता-पिता लगभग बधावासी की हालत में अपने 5 साल की बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने पूछा तो घरवालों ने बताया कि उसके बाद डॉक्टर भी हैरान परेशान हो गए। चुकी भारत के मेडिकल साइंस में ऐसे किसी मामले में पर आज तक कोई रिसर्च नहीं हुआ था। 5 साल के बच्चे ने चॉकलेट समझकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाई की 4 गोलियां खा ली बच्चे के घरवालों ने खेसरिया के सदर अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर बरकत अली को सारी बातें बताई। जानकारी के मुताबिक 5 साल के बेटे ने घर में रखी सेक्स की ताकत बढ़ाने की दवा कुछ और समझ कर खा लिया वह भी एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 4 मिनट खाली हैं इसके बाद से परेशान हो तो उसे काफी पसीना आने लगा उसके अंग विशेष दिक्कत सामने आने लगी इसके बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई तब घरवालों बच्चें को लेकर उसे अस्पताल पहुंच गए। सदर अस्पताल के डॉक्टर इस मामले में हैरान और परेशान थे इसी दौरान उन्हें अपनी एक मित्र की याद आई जो शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। बात पटना एम्स तक गई डॉक्टर ने खत्म खगरिया के सदर अस्पताल की डॉक्टर बरकत अली को देसी नुस्खे की सलाह दी। वह किसी तरह से पेट बच्चे को उल्टी कराया जाए ताकि पेट में गई सेक्स पावर वाली दवा का ज्यादा से ज्यादा अंश से बाहर आ सके आखिर में बच्चे नमक का घोल पिलाया गया और उसने उल्टी की करीब 1 घंटे के बाद बच्चा थोड़ा आराम महसूस करने लगा और उसके आगे विशेष पर आई दिक्कत भी कम होने लगी है हालांकि इसके बाद भी बच्चों के चिकित्सकों के काफी देर तक अपनी निगरानी में रखा।