नवादा से आलोक वर्मा
नवादा : विगत दिनों जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में हुए चार वर्षीय बालक आलोक कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 16 वर्षीय एक किशोर को गिरफ्तार किया है।
जिले के एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 जनवरी को सूचना मिली थी कि भट्टा गांव में 4 वर्षीय बालक आलोक कुमार को अगवा कर लिया गया है। अपहरणकर्ता उसके नाना से पांच लाख रुपये की बतौर फिरौती भी मांगी गई है। जानकारी मिलते ही बालक की तलाश में क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई। पुलिस की सक्रियता को देख पकड़े गए नाबालिग लड़के ने उसी दिन किशोर का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
बता दें कि जिस दिन ही बालक की अपहरण की गई थी, उसी दिन ही बालक की मुंह दबाकर हत्या कर दिया गया था । फिर हत्या के बाद हत्यारा ने घर के बाहर बालक का फेंक कर फरार हो गए थे। इस कड़ी में पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान की जा रही थी ,लेकिन पुलिस को अहम सबूत मिलने के बाद हीं मामला का त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग युवक को गिरफ्तारी की गई है। तब नाबालिग ने आरोप कबूल किया है ।