अनूप नारायण सिंह
छपरा के स्पेशल कोर्ट में जदयू नेता तारकेश्वर सिंह हत्या कांड में डॉ उमेश कुमार शर्मा एवं उनके सहयोगी डॉ शम्भूनाथ सिंह की गवाही और जिरह समाप्त हुई। मामले के अन्य अभियुक्त गण कोर्ट में सदेह उपस्थित हुए। जबकि विधायक डॉ। सत्येन्द्र यादव ने अपने वकील के माध्यम से अपनी हाजिरी दी।
।बताते चले कि वर्ष 2007 में अपराध कर्मियों द्वारा जदयू नेता तारकेश्वर सिंह की निर्ममता पूर्वक हत्या कर उनके शव को गाँव के बगल के खेत मे गाड़ दिया गया था। इस मामले में पीड़िता रेणु देवी द्वारा कोपा थाना कांड संख्या :54/2007 के तहत हत्याकांड का मुकदमा दर्ज कराया गया था। दर्ज मुकदमें में तत्कालीन सी.पी.एम.नेता व वर्तमान में माँझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव सवरी।जलालपुर। पंचायत के तत्कालीन मुखिया दिनेश पंडित एवं तीन अन्य को हत्याकांड में नामजद किया गया था। उक्त मुकदमें का ट्रायल न.552A/2007 है जिसकी सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। उक्त हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह क्रमशः गणेश सिंह राजन सिंह तथा मृतक के पुत्र कुंदन सिंह ,एवं रेणु देवी कीगवाही पूरी हो चुकी है। जिरह में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता भुवनेश्वर सिंह और उनके सहयोगी वकील थे तो मुदई की तरफ से अधिवक्ता ठाकुर हरिमोहन सिंह अनिल सिंह और उनके सहयोगियों ने जिरह में भाग लिया। जिरह में सरकारी अधिवक्ता के तौर पर ध्रुपदेव सिंह उपस्थित थे।