आज जब स्नेहा रोशन ने "रहें न रहें हम और रैना बीती जाये" गीत के साथ लता जी की याद में आयोजित संगीतमय श्रद्धांजली की शुरूआत की तो उपस्थित सभी लोगों के आँखों में आँसू बह निकले। मौका था भारतीय जनता पार्टी कला संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित किये गये कार्यक्रम "एक ही सूरज एक ही चंदा और एक ही हमारी लता दीदी”।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में आज लता जी की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरूण कुमार सिंह ने कहा कि लता दीदी भले ही हम सबको वास्तविक स्वरूप में नहीं दिखेंगी लेकिन उनके गाये गीत उनकी आत्मा की आवाज बनकर हमसभी के बीच अनंत काल तक विराजमान रहेंगी और हमें सदैव उनके पास होने का एहसास कराती रहेगी।
प्रसिद्ध एंकर शैलेश कुमार ने विस्तार से लता दीदी के बारे में उपस्थित सभी लोगों को बताया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री श्री भीखू भाई दलसानिया, बिहार सरकार के श्रम संसाधन एवं आईटी मंत्री श्री जीवेश मिश्रा, मुख्यालय प्रभारी श्री सुरेश रूंगटा, प्रशिक्षण प्रभारी श्री मृत्युजंय झा, प्रशिक्षण सह संयोजक आनंद पाठक, पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम, आईटी सह संयोजक शुभम राज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप मिश्रा, पूर्व मीडिया प्रभारी राजीव रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहें।
मंच का संचालन प्रसिद्ध एंकर एवं नृत्यांगणा यामिनी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में तनु गांगुली ने लता दीदी के गाने "मेरा साया साथ होगा, मेरी आवाज ही पहचान है, तुम मुझे यू भुलां न पाओगे, लग जा गले, ऐ मेरे वतन के लोगों” गाकर उपस्थित सभी लोगों को लता की यादों में डूबो दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकोष्ठ के मुख्यालय प्रभारी आनंद पाठक, सह संयोजक कृष्ण कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार, महिला मोर्चा की पटना महानगर अध्यक्ष कांति केसरी, निरज दूबे, शुभम सानंद, आर्यन सिन्हा, शिखा स्वरूप, विट्टु सोनी, रितेश कुमार सिंह, वरूण राज सिंह, गौतम दत्ता, चंचला सिन्हा, लक्ष्मी गुप्ता, संगीता शाह सहित प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों का सहयोग रहा।