अपराध के खबरें

ससुर मरने के बाद दामाद ने किया अपने नाम, तीन साला को किया जमीन से बेदखल

ससुर ने दामाद को जोतने के लिए दिया पाँच बीघा जमीन,

समझौते कर न्याय पूर्ण फ़ैसले की मांग 


जमीनी विवाद बिहार का सबसे बड़ा विवाद माना जाता है, और यही जमीन रिश्ते नाते भी तोड़ देता है तो कभी खून खराबा भी,

जगन्नाथ दास 

 बलरामपुर /कटिहार :-दरअसल बलरामपुर के नजदीक बंगाल के टूंगीदिघी सरगांव निवासी राम भजन महतो बलरामपुर प्रखण्ड के हरिपुर और लौचा में 5 बीघा से अधिक जमीन खरीदा,
फसल उत्पादन में उन्हें परेशानी हुई तो गाँव के लाचार दामाद को कहा कि तुम उस जमीन मे बस जाओ और बाकी पूरे जमीन को जोत आबाद करो,

लेकिन ससुर सास के मरने के बाद दामाद विपिन महतो की लालच बढ़ गई और तीनों साला से छुपाकर जमीन अपने नाम से कर लिया,
अब जमीन मालिक राम भजन के तीनों बेटे दर दर भटकने लगा,,

आखिरकार दोनों पक्षों की मौजूदगी में ग्राम कचहरी शाहपुर मे पंचायती बैठाया गया,
दोनों को मिलाकर समझौता करने के लिए स्वीकार किया है,,

इधर दूसरे पक्ष के विपिन महतो ने कहा कि मेरे ससुर ने शादी के बाद मुझे पूरा जमीन दिया था,
इस बीच मेरे साले ने कहा कि तुम मेरे कौन हो हमारे जमीन को छोड़ो, तुम मेरे कोई नहीं हो, इस तरह की बातें सुनकर मैंने जमीन अपने नाम किया है,

लेकिन ग्राम कचहरी मे समझौता का स्वीकार किया है,
दोनों पक्षों के लोगों ने कहा अगर न्याय पूर्ण फैसला हो तो हम मानने के लिए तैयार है,इसकी फैसला 26 फरवरी को होना है 
 
वही प्रथम पक्ष ने ये स्वीकर किया है कि जो भी जमीन मेरी बहन हिस्सा पाएगी उनको दिया जाएगा, कुछ जमीन बंगाल में है कुछ बिहार में, हर जगह से दिया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live