अपराध के खबरें

न्याय की आस में टूट रही है सांस सामाजिक कार्यकर्ता ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।यह खबर सिर्फ और सिर्फ बिहार और मुख्यतः पटना के उन चीटर धोखेबाज बिल्डर्स , प्रमोटर्स और उनके सहयोगी के पर्दाफश करनै के लिए है जो की रियल एस्टेट के बने हर लिखे और अनलिखे नियमो को तोड़ते है हर कदम पर छल करते है सबसे पहले जमीन देने वालो के साथ धोखेबाजी करते है उनको उनका मेहनताना स्वीकार कर के नहीं देते है . जब जमीन देने वाले अपना मेहनताना मांगते है तब उनसे पहले तो समय लेते है फिर उनको डरातें है फिर पुलिस वालों को पैसे देकर खुद पर ही रंगदारी मांगने का आरोप लगा कर केस करने की धमकी देते है. बील्डर और उनके लोग जो पहले धमकी देते है अचानक ही कमजोर हो जाते है असह्य हो जाते है और झूठा मुकदमा कर सामान्य लोगो को परेशान करते है . ऐसे जमीन जिनका म्युटेशन और पारिवारिक बटवारा नहीं हुआ है ऐसे जमीन पर बिना रेरा अप्रूवल और बिना पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण में बिल्डिंग के प्लान पास किये बिना भूमि पूजन करते है। इस तरह के भूमि पूजन में माननीय उपमुख्यमंत्री या ऐसे ख़ास लोगो को मुख्य मेहमान के तौर पर बुलाया जाता है जिससे साधारण लोगो के मन मैं प्रोजेक्ट के प्रति अच्छी आस्था स्थापित की जाए और ऐसे फ्लैटों की मनमाने दाम पर बुकिंग की जाय , जिसका बनना एकदम तय नहीं है और तो और समय पर फ्लैटों की डिलीवरी भी नहीं देते है। आज कल के बिल्डर घूस के बल पर सरकारी कर्मचारिओं के साथ मिलकर छोटे रास्ते पर ऊँची बिल्डिंग के निर्माण का नक्शा पास करवाते है , स्वीकृत नक़्शे से जायदा निर्माण कार्य करते है। इससे सिर्फ दिक्कत उस फ्लैट या अपार्टमेंट में रहने वाले लोगो को ही नहीं होता है बल्कि मुहल्ले में रहने वाले हर लोगो को होता है। 
ऐसा ही कुछ हो रहा है बोरिंग केनाल रोड स्थति खेतान लेन में १६ कट्ठा के जमीन पर हुए १७ फरबरी २०२१ को हुए भूमि पूजन और फ्लैट की अवैध बुकिंग में । तोहिद बिल्डर जो की जीवन इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बिल्डर का काम करते है इन्होने एक बिल्डिंग जीवन एन्क्लेव के नाम से ऐ एन पथ बोरिंग रोड ( ए एन कॉलेज पटना ) के ठीक सामने वाले गली में बनाया है वहाँ भी सब से ऊपर अवैध तरीके से स्वीकृत नक़्शे से जायदा अवैध तरीके से जायदा एक पेंटहाउस का निर्माण कर रहे है। इस अवेेध बिल्डिंग पर बनने वाले किसी भी तरह के निर्माण कार्य की कोई भी अप्रूवल नहीं है कृपया इसको ना लें . तोहिद बिल्डर का नंबर है 7250735735 । इन लोगो ने कुछ गुंडों को पाल रखा है जो आवाज़ उठाने वालो के खिलाफ गुंडा गर्दी करते है बोरिंग रोड ना आने की धमकी देते है। जब धमकी का सहारा लेने से काम नहीं बनता है तो पुलिस को पैसे के द्वारा प्रभावित करके कोसिस करते है की आवाज़ उठाने वालो के खिलाफ बेवजह की कार्रवाई की जा सकें और उनको चुप करवाया जा सकें .जागरूक जनता से अनुरोध है कृपया इनके झांसे में ना आये , इनसे फ्लैट ना ख़रीदे इनको उचित रास्ते पर चलने की सलाह दें। बिहार सरकार के माननीय विभाग प्रमुख से अनुरोध है कृपया उचित कदम उठाये।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live