मिथिला हिन्दी न्यूज :- यह खबर दरभंगा जिले की है जहां एक महिला को तालिबानी अंदाज में सजा दिए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। 25 से 30 साल उम्र की एक महिला को बाल काट कर चूना लगाकर पूरे गांव में घुमाते दिखे। कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड अंतर्गत झझरा पंचायत के एक गांव का है। महिला पुरुष के ससुराल वालों ने चरित्रहीन होने का आरोप लगाया इसके बाद पंचायती हुई जहां पंचायत की ओर से ऐसी सजा सुनाए जिसका वीडियो वायरल तेजी से हो गया। आरोप लगाया है किसी गैर मर्द के साथ महिला का संबंध था। आरोप महिला के परिवार वालों ने ही लगाया था महिला उसी गांव की बहू है यह पूरा मामला सोमवार का है। घटना के बाद मामले को लेकर गांव में पंचायती में हुई पंचायत में ही महिला को चरित्रहीन बताकर उनकी बेटी की गई। वहीं इस घटना के बाद कुछ लोगों ने विरोध किया इसके बाद मामले की चर्चा में भाग लेगा गांव के लोग की तीव्रता का वीडियो कुछ लोगों ने बना दिया था। जो बुधवार को वायरल हो गया वहीं महिला ने आत्मसम्मान की गुहार थाने में लगाई इसके बाद पुलिस ने महिला के आवेदन का मामला दर्ज किया गया।