रोसड़ा - रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के पंचायती राज कुंडल एक अंतर्गत वार्ड संख्या 11 के वार्ड सचिव का चुनाव शांतिपूर्ण व विवाद रहित संपन्न हुआ। पंचायती राज विभाग पटना के पत्रांक 34/मु o म o क्रि o यों o 19-43/2019 पार्ट वन। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सिंघिया के पत्रांक 155 पंo / दिनांक 29.01.2022 एवं ग्राम पंचायती राज कुंडल एक के आदेशानुसार 27.02. 2022 को वार्ड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कुंडल के प्रांगण में वार्ड सदस्य व वार्ड अध्यक्ष आरती कुमारी की अध्यक्षता तथा चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त लक्ष्मी कुमार, श्रवण राम की मौजूदगी में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन हेतु वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा के उपरांत वार्ड सचिव के चयन हेतु मतदान कराया गया। सचिव के चुनाव हेतु कुल तीन व्यक्तियों अमरेंद्र कुमार सिंह, सोनू साव, बिना देवी के नाम पर चर्चा के उपरांत हुए मतदान में कुल 181 मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान में अमरेंद्र कुमार सिंह को कुल 131 मत जबकि सोनू साव को 45 वही बीना देवी को 4 मत प्राप्त हुए । मतों की गणना के उपरांत अमरेंद्र सिंह 86 मतों से विजई घोषित किए गए। जीत के उपरांत बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, इसी क्रम में पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रहे बलवीर सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस अवर निरीक्षक विपिन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा नेता हीरा सिंह, भाजपा नेता जगजीत सिंह, मनोज सिंह, दिलीप सिंह, पिंटू सिंह, मुन्ना सिंह के अलावे बड़ी संख्या में वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं द्वारा बधाई दी गई।