मिथिला हिन्दी न्यूज :- प्यार वो एहसास है जो भाषा, धर्म और सरहद की परवाह भी नहीं करता है. कई बार अचानक हुई जान पहचान, दिल के रिश्ते तक पहुंच जाती है. पहली नजर का प्यार शायद इसे ही कहते है. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुंगेर का है जहां शादी करने के लिए फ्रांस की शॉलिन अपने परिवार के साथ मुंगेर पहुंच गई वैलेंटाइन ही शादी करना चाहती थी लेकिन शान से आने पर रांची में 7 दिन तक करंट आ जाना पड़ा इसके बाद वह मुंगेर पहुंचे तो रजिस्टार ऑफिस में शुक्रवार को परिजन आमना सामना हुआ और अपने प्यार रणबीर कुमार से शादी कर ली जानकारी के मुताबिक दूल्हा रणवीर कुमार ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नरोरा मस्जिद गली के रहने वाला है वह चेन्नई में मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद फ्रांस चला गया था 2015 में फ्रांस नहीं पढ़ाई के दौरान वहां एक शॉलिन से प्यार हो गया सॉरी रणवीर के कॉलेज के पास निशा ग्राफिक कॉलेज में ग्राफिक डिजाइनर की पढ़ाई कर रही थी दोनों कॉलेज कैंपस के पास था इस दौरान दोनों मैं पूरी जिंदगी साथ रहने का एक दूसरे से वादा किया।