अपराध के खबरें

प्रखंड कार्यालय के सभागार में दिनभर बंटा नियोजन पत्र, नियोजन पत्र पाकर हर्षित दिखे नव नियोजित शिक्षक

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के चयनित 49 प्रखंड शिक्षकों एवं पंचायत के चयनित 13 शिक्षकों सहित चयनित कुल 62 शिक्षकों के बीच बुधवार को नियोजन पत्र बांटा गया। नियोजन पत्र वितरण का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना मो. नजीबुल्लाह द्वारा किया गया। शेष सभी अभ्यर्थियों को प्रमुख कुमारी उषा, पंसस मनोज झा तथा संबंधित पंचायत के मुखिया द्वारा नियोजन पत्र बांटा गया। इस अवसर डीपीओ ने कहा कि शिक्षक का पद बड़ी गरिमापूर्ण है। उन्होंने नियोजित सभी शिक्षकों से पूरे मनोयोग से शिक्षण का कार्य करने की अपील की। इस दौरान प्रखंड स्तर पर चयनित हुए कुल 49 शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। वहीं पंचायत स्तर पर चयनित कुल 13 अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। जानकारी अनुसार प्रखंड स्तर पर वर्ग छह से आठ में विज्ञान विषय मे 15, सामाजिक विज्ञान में 12, हिंदी में छह, अंग्रेजी में तीन, उर्दू में तीन, सामान्य वर्ग एक से पांच तक मे कुल 10 चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। वहीं पंचायत स्तर 10 पंचायत के कुल 13 चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांटा गया। प्रखंड कार्यालय में दिनभर नियोजन पत्र का वितरण होता रहा। नियोजन पत्र पाकर नव नियोजित शिक्षकों के चेहरे हर्षित दिखे। इस मौके पर नियोजन हेतु प्रतिनियुक्ति बीईओ मीनू कुमारी, बीआरपी हेमनन्त कुमार ठाकुर, शिक्षक सतीश कुमार, ललन कुमार सिंह, तेज नारायण सिंह, पंचायत सचिव राम लोचन पासवान, हरिनंदन मंडल, देवेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live