अपराध के खबरें

आयुर्वेद में संभव है सभी रोगों का जड़ से निदान कहा आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर आरके सिंह ने

अनूप नारायण सिंह 
पटना।आयुर्वेद के माध्यम से असाध्य रोगों को ठीक कर रहे निदान आयुर्वेद और फाइटो मेटाबोलिक केयर हेल्थ सेंटर के निदेशक चिकित्सक डॉ आर के सिंह से वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह की खास बातचीत

आपके क्लिनिक में किन - किन बीमारियों की चिकित्सा की जाती है ?
हमारे निदान आर्युवेद और फाइटोमेटाबोलिक क्योर क्लिनिक पर डायबिटीज के लिए सेलूलर चिकित्सा फाइटोमेटाबोलिक चिकित्सा , शरीर का दर्द जैसे घुटना का दर्द , कमर दर्द , कंधा का दर्द , सायटिका , सर दर्द इत्यादि , चर्म रोग जैसे दिनाई ,खुजली नोचनी , एक्जिमा , शीत पित्त इत्यादि पाचन सम्बंधी रोग जैसे बवासीर , गैस , कब्ज़ , अपच , शूल इत्यादि किडनी/मूत्र संबंधी रोग जैसे किडनी स्टोन , प्रोस्टेट , पेसाब में तकलीफ , महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या जैसे लिकोरिया , कमजोरी , अनियमित मासिक स्राव , थायराइड , खून में कमी , इत्यादि की चिकित्सा की जाती है l
आप का क्लिनिक कहां पर स्थित है ?और संपर्क सूत्र क्या है और क्लिनिक का टाईमिंग क्या है ?
हमारा क्लिनिक 1 फाइटोमेटाबोलिक क्योर के नाम से पटना में होटल बंशी विहार के पीछे डाक बंगला चौराहा के पास पटना 1 में स्थित है l संपर्क सूत्र 9708801000 तथा है और प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक चलता है l
क्लिनिक 2 निदान आयुर्वेद क्लिनिक सिंगहेस्वर में मेला
 ग्राउन्ड गांधी पार्क के पास उपलब्ध है l यहां प्रत्येक रविवार , सोमवार , और गुरुवार को चलता है l हमारा सम्पर्क सूत्र 9199822167 तथा 9708801000 है और टाइमिंग सुबह 7 बजे से सुबह 10
तक चलता है l
क्लिनिक # 3 भीम नगर में हमारा क्लिनिक भारतीय स्टेट बैंक के पीछे , पेट्रोल पंप के पास स्थित है l यहां प्रत्येक गुरुवार को साम 4 बजे से 5 बजे , शुक्रवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तथा साम 4 बजे से 5 बजे और शनिवार सुबह 7 बजे से 12 बजे तक l और संपर्क सूत्र 9199822167 और 9708801000 है l
बीमारियों की जांच के लिए आपके यहां कोन कोन सी जांच यंत्र उपलब्ध है ?
हमारे यहां उपलब्ध है देश विदेश के अत्याधुनिक रोग व्याधि जांच यंत्र l इस जांच यंत्र की सहायता से शरीर के अंदर। छुपे रोग
के होने के कारण का आसानी से पता लगाया जा सकता है तथा रोग के होने के कारण तथा उसकी सघनता के के आधार पर उपचार किया जाता है l हमारे यहां उपलब्ध है Ukraine की अनीसा जांच यंत्र , स्वीडन का अल्फा जांच यंत्र , रूस का वेदा पल्स , जापान का मेटा हंटर , इंडिया का नाड़ी तरंगिणी, नाड़ीस्वरा और एक्यू निदान अमेरिका का हेल्थ क्यूब , चेहरे की त्वचा एवं बालों की समस्या की जांच के लिए कोरिया की कॉस्केम स्कीन एंड हेयर एनालाइजर यंत्र l
आपके यहां चेहरे की त्वचा एवम बालों की समस्या के लिए लिए कोन सा जांच एवं उपचार किया जाता है ?
हमारे फाइटोमेटाबोलिक क्योर क्लिनिक एवं निदान आयुर्वेद क्लिनिक पर उपलब्ध है चेहरे की त्वचा की समस्या जैसे कील मुंहासे , चेहरे पर दाग धब्बे आंखो के नीचे डार्क सर्कल , झाइयां , झुरिया , और मेलास्मा तथा बालों का टूटना झरना , बेजान बाल , बालों में रूसी इत्यादि का स्किन एंड हेयर एनालाइजर से जांच कर उपचार किया जाता है l

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live