अपराध के खबरें

सदन में जोरदार तरीके से उठेगा शाहाबाद का मुद्दा 'पहले मिट्टी फिर पार्टी' का दिया गया नाराविधान परिषद् सभागार के बैठक में एकजुट दिखे विधायक

अनूप नारायण सिंह 

पटना - आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र आरंभ हुआ। प्रथम दिन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र यानि भोजपुर, रोहतास, कैमूर तथा बक्सर जिले के विधायकों की सर्वदलीय बैठक विधान परिषद् के सभागार में हुई। शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार के पहल पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने की। जिसमें सभी दलों के विधायकों ने शिकायत की।बैठक में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि "पहले माटी, फिर पार्टी"। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी दलों के नेता अपने अपने दल के पक्ष में संघर्ष करें, लेकिन चुनाव बाद अपनी मातृभूमि के विकास हेतु एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। 
बैठक के आरंभ में शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा कि पुराना शाहाबाद जिला का काफी गौरवशाली इतिहास रहा है। और यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसके लिए आसन्न सत्र में इसको सामुहिक प्रयास किया जाना चाहिए।
बैठक में उपस्थित सभी दलों के विधायक व विधान परिषद सदस्य इस बात पर सहमत दिखे कि यहाँ पर्यटन की अपार संभावनाएं है। रोहतासगढ़ किला, शेरगढ़ किला, शेरशाह का मकबरा, मुंडेश्वरी धाम, ताराच॔डी धाम, तुतला भवानी, मांझर कुंड, करकटगढ, तेलहर, दुर्गावती जलाशय, इन्द्रपुरी जलाशय, शहीद बाबु वीर कुंवर सिंह की जन्मभूमि जगदीशपुर, राम को शस्त्र और शास्त्र दोनों का शिक्षा देने वाला स्थान बक्सर, ब्रमहेश्वर स्थान, गुप्ता धाम, अरण्य देवी मंदिर आरा, दरिया साहब का आश्रम धरकंधा जैसे ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों को विकसित कर पर्यटकों को आसानी से आकर्षित किया जा सकता है। साथ हीं अपना विशिष्ट पहचान रखने वाले खाद्य सामग्री जैसे बक्सर की पापड़ी, कोआथ का वेलग्रामी, बरांव का सिंघाडा, चेनारी के गुड़ का लड्डू, बेतरी का चावल आदि को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लाने और यहां के परम्परागत लोक संगीत जैसे कुडुख नृत्य, गोणं नृत्य, धोबिया धोबिनिया तथा शिनरयनी के गीत आदि को बढावा देने की जरूरत है। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई गंभीर सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया। बैठक में विधायक मुरारी कुमार गौतम, अरूण सिंह, संजय तिवारी, राम विसुन सिंह, विजय कुमार मंडल, अजीत कुमार सिंह, भरत बिंद, संगीता कुमारी, संतोष कुमार मिश्रा, विश्वनाथ राम साथ हीं महोत्सव आयोजन समिति के छोटेलाल सिंह, अशोक कुमार, मयंक उपाध्याय आदि उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live