मिथिला हिन्दी न्यूज :- बड़ी खबर आ रही है मधुबनी बिहार से जहां स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की बोगी में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9:30 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी खाली ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्त 9:50 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है सूचना मिलते ही सीनियर अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं बताया जा रहा है कि स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस बुधवार को नई दिल्ली से जयनगर आती है मधुबनी रेलवे स्टेशन पर है खरी थी तभी अचानक आग लग गई।