अनूप नारायण सिंह
पटना। विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए फिजिकल की ट्रेनिंग कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच में विश्वसनीय नाम बन चुके फिजिकल टीचर मोनू रंजन बिहार के छात्र छात्राओं के लिए आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के तहत एक प्रतियोगिता का आयोजन पटना में करने जा रहे हैं जिसके तहत लड़कों के लिए 13 तारीख को 16 मीटर रनिंग और लड़कियों के लिए 14 तारीख को 1000 मीटर की प्रतियोगिता है। इस संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिजिकल गुरु मोनू रंजन ने कहा कि प्रतियोगिता गुरुकुल फिजिकल सेंटर की तरफ से मुक्ता और पुलिस बिहार पुलिस 8415 के अभ्यर्थियों के लिए रखा गया है इस प्रतियोगिता में बिहार पुलिस 8415 के लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए है जो पूर्णता निशुल्क प्रतियोगिता है इस प्रतियोगिता के तहत जिस तरह से बिहार पुलिस में दौड़ कराया जाता है उसी नियम के तहत छात्र एवं छात्राओं का प्रतियोगिता कराया जाएगा ग्रुप रनिंग नहीं कराया जाएगा एक-एक करके छात्रों को ताक में छोड़ा जाएगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन 95723 26100 पर करा कर इस प्रतियोगिता मैं भाग ले सकते हैं प्रतियोगिता दिनांक 13 एवं 14 को गर्दनीबाग हाई स्कूल पटना के प्रांगण में रखा गया है समय सुबह 7:00 बजे से कराया जाएगा रजिस्ट्रेशन का अंतिम समय 12 फरवरी 2022 तक रखा गया है इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वालों को 2100 नगद इनाम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1500 नगद इनाम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1100 नगद इनाम एवं मेडल से सम्मानित कराया जाएगा यह प्रतियोगिता दो दिवसीय प्रतियोगिता है इस प्रतियोगिता का शेड्यूल इस प्रकार से है 13 तारीख को बालक वर्गों का दौड़ कराया जाएगा एवं 14 तारीख को बालिकाओं का कराया जाएगा इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है इस प्रतियोगिता में निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा कर भाग ले सकते हैं एवं ग्रुप अकैडमी एवं ट्रेनिंग कोचिंग सेंटर भी अपने बच्चों के लिए भाग ले सकते हैं यह प्रतियोगिता खुला प्रतियोगिता है बस प्रतियोगिता के पहले रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है इस प्रतियोगिता के मुख्य सचिव मोनू रंजन है यह प्रतियोगिता गुरुकुल फिजिकल सेंटर की तरफ से कराया जा रहा हैइस प्रतियोगिता में बालक वर्गों के लिए टीम इवेंट रखा गया है 16 मीटर रनिंग शॉट पुट हाई जंप एवं बालिका वर्गों के लिए भी तीन इवेंट रखा गया है 1000 मीटर शॉट पुट हाई जंप जिस में क्या अंक इस प्रकार से होंगे दौड़ में 50 अंक हाई जंप में 25 अंक और शॉटपुट में 25 अंक स्कूल एक सौ अंकों का होगा जो अभ्यर्थी सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करेगा उसी के अनुसार से उन्हें पुरस्कार मिलेगा।