मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में शादी समारोह के दौरान फायरिंग के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही या लोगों की नसमझी से फायरिंग की घटनाएं रुक नहीं रहे हैं। बिहार के अररिया जिला में आयोजित एक शादी समारोह में दुल्हन की भाभी फायरिंग की शिकार हो गई जयमाला के दौरान भाभी के सर में गोली लग गई इलाज के दौरान भाभी ने दम तोड़ दिया। तो शादी का माहौल मातम में बदल गया। रस्मों रिवाजों कुबूल आनन-फानन में शादी संपन्न कर घर वाले फरार हो गए परिजनों ने मिर्च का कल शव को गायब कर दिया है। जिसकी तलाश प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। घटना अरवल जिले के करेली गांव की है।