मिथिला हिन्दी न्यूज :- किस्मत बड़ी खबर आ रही है बिहार के रोहतास जिले में भीषण सड़क हादसा में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के धर्मपुर ओपी क्षेत्र पड़वा गांव में अनियंत्रित गाड़ी पलट जाने के बाद नहर में जा गिरी। कार में कुल चार लोग मौजूद थे। हादसा के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा दोनों भाइयों की मौत हो गई है वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस पंहुच गई। इस पुरे घटना पर लोगों से पूछताछ की जा रही है।