मिथिला हिन्दी न्यूज :- लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अमूल दूध में कीमत के में ₹2 प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दी है नई दरें 1 मार्च से लागू होगी अमूल के मालिकाना हक रखने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन की तरफ से यह बताया गया है कि 1 मार्च से पूरे देश में बढ़ोतरी लागू की गई है। इस वक्त एक बड़ी खबर और आ रही है बिहार के दूध की बड़ी कंपनी सुधा भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। फिलहाल अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें अमूल गोल्ड 500 मिली वाला पैकेट ₹30 का अमूल ताजा ₹24 का और अमूल शक्ति ₹27 का मिलेगा आज से अमूल के अनुसार कीमतों का इजाफा उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी के कारण किया गया है अमूल ने बताया ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी केवल 4% होती है जो औसत महंगाई दर से काफी कम है।