दो दिवस से खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ संपन्न
0
February 09, 2022
बलरामपुर/ कटिहार :- नेहरू युवा केन्द्र कटिहार के तत्वावधान में नेहरू युवा क्लब महिशाल में खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन मध्य विद्यालय महिशाल खेल मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय नेता जगन्नाथ दास, वार्ड सदस्य प्रणव कुमार दास , बिन्दु कुमार प्रमाणिक, खगेश कुमार दास संयुक्त रूप से किया गया। जगन्नाथ दास ने कहा ग्रामीण युवाओ में प्रतिभा की कमी नहीं है खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को नए आयाम दे सकते हैं । प्रणव कुमार दास ने का खेल मानसिक स्वास्थ्य उतना जरूरी है जितना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए। इस खेल प्रतियोगिता कौआटोली, अजगाह, दुल्लहपुर, विश्वदीधी, हल्दीबाडी,महिशाल, रंगपुर, कानसोई के टीम भाग लिया। बॉलीबॉल, प्रतियोगिता में विजेता टीम अजगाह उपविजेता टीम हसान्दीवाडी रहे । जबकि कबड्डी प्रतियोगिता विजेता महिशाल उपविजेता हल्दीबाडी रहे। मोके पर एनवाईवी संगीता कुमारी, दुलाल कुमार दास,खगेश कुमार दास, प्रभात कुमार दास, अमर कुमार दास, फुलेश्वर दास, तुलसी प्रमाणिक, हीरा लाल दास,सोमनाथ प्रमाणिक, बंकिमचन्द्र प्रमाणिक, राजू ठाकुर आदि उपस्थित थे।