मिथिला हिन्दी न्यूज सालमारी/कटिहार :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैनर तले तमिलनाडु के सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस मौके पर छात्र नेता रोहित कुमार ने कहा है कि लावण्या को जल्द से जल्द न्याय मिले और हमारे महामंत्री श्रीनिधि त्रिपाठी को रिहा करें तमिलनाडु मैं तांजा चंद्र द्वारा संचालित सैक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल की 17 वर्षीय छात्रा लवणय आत्महत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है और आजमनगर प्रखंड संयोजक बासु कुमार ने कहा है कि माननीय मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश को माननीय सर्वोच्च न्यायालय चुनौती देना एक बार अपने हिंदू धर्म के लिए बलिदान करने वाली सामान्य परिवार की बहन लावण्या गरीब परिवार दूसरी तरफ चर्च के नेटवर्क और तमिलनाडु की राज्य सरकार इस मौके पर सालमारी नगर मंत्री रणवीर कुमार ने कहा है कि जब एक देश की बेटी लावण्या को नींद आ रही है इसलिए हम लोग आज धरना प्रदर्शन किए हैं कार्यकर्ता छात्र नेता रोहित कुमार आजमनगर प्रखंड संयोजक बासु कुमार ,रणवीर कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा सालमारी मनोज कुमार कुशवाह ,मनोज पोद्दार, मुन्ना कुमार साह, सुबल कुमार,दीप कुमार दास, ,चमक लाल आदि मौजूद थे।