बलरामपुर /कटिहार :-बलरामपुर प्रखंड के महिशाल पंचायत के अन्तर्गत अन्तर्गत कौआटोली गांव में राजवंशी( सूर्यापूरी) भाषा सेवा परिषद द्वारा विश्व मातृभाषा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजवंशी सेवा परिषद के अध्यक्ष बसन्त कुमार दास,सचिव जगन्नाथ दास एवं अमर कुमार दास ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए जगन्नाथ दास ने कहा जिस तरह पश्चिम बंगाल सरकार राजवंशी भाषा एकाडमी खुला है और प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा राजवंशी भाषा की पढाई होती हैं। ऐसा ही बिहार में भी हो बिहार सरकार से मांग की है। केंद्र सरकार से अष्टम सूची में इस राजवंशी भाषा को में शामिल किया जाए ।यह भाषा अंतराष्ट्रीय भाषा है यह भाषा पड़ोसी देश नेपाल,बांग्लादेश ,भूटान भारत के विभिन्न राज्यों में बिहार, बंगाल,आसाम ,त्रिपुरा ,मेघालय में बोले जाते है। राजवंशी भाषा सेवा परिषद के अध्यक्ष बसन्त कुमार दास ने बाताय कि मा, मातृभूमि एवं मातृभाषा श्रेष्ठ बताया अपनी मातृभाषा कभी नहीं भूलनी चाहिए इस मौके पर बिहारी चंद्र दास , तारेश्वर दास, फुलेश्वर दास,कमलेश दास, राजेश शर्मा, जयश्री सिंह, मुकुल चन्द्र सिंह, शंकर कुमार दास, हर्षवर्धन सिंह, पूजा दास ,पुष्पा सिंह आदि उपस्थित थे।