मिथिला हिन्दी न्यूज :-2022-23 के केन्द्रीय बजट में मध्यम और छोटे शहरों के विकास पर जोर दिया गया है। केन्द्र सरकार ने देश के टू और थ्री टीयर वाले शहरों के विकास पर फोकस करते हुए बड़ी पहल की है। बिहार को भी इससे काफी फायदा होने की उम्मीद है। राज्य के तमाम शहर इन्हीं दो श्रेणियों में आते हैं। खासकर राजधानी पटना के अलावा टू और थ्री टीयर की श्रेणी में आनेवाले राज्य के कई अन्य शहर के सुनियोजित विकास में इससे मदद मिलेगी।
जिला मुख्यालय से इतर भी शहरों का होगा विकास : शहरीकरण के लिए बजट में किए गए प्रबंधों का फायदा पटना को मिलेगा। पटना टू टियर वाले शहरों की श्रेणी में आता है, वहीं बिहार के अन्य शहर जो थ्री टियर में आएंगे उसमें प्रमंडलीय और जिला मुख्यालय के अलावा भी कुछ शहर शामिल हो सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से गया, सासाराम, बक्सर, औरंगाबाद, बिहारशरीफ, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, छपरा, हाजीपुर समेत अन्य जिला मुख्यालय वाले शहरों को भी इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बड़े नगर परिषद में शामिल डेहरी ऑन सोन और राजगीर भी इस दायरे में आ सकते हैं। आम बजट में टू और थ्री टीयर वाले शहरों को भविष्य के हिसाब से आधुनिक और व्यवस्थित सुविधाओं के साथ विकसित करने की बात कही गई है।