मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर के उजियारपुर में लोहीगीर पंचायत एक बड़ी घटना सामने आई है ।बेगूसराय की जिला तेघरा अनुमंडल अंतर्गत अयोध्या घाट पर गंगा नदी में दादी के दा संस्कार में शामिल होने गया दो पोते स्नान करने के दौरान डूब गए। दोनों युवक की आपस में चचेरे भाई बताए गए हैं घटना के बारे में बताया गया है की अंतिम संस्कार के लिए परिजन व ग्रामीण के तेघडा के अयोध्या घाट गए थे अंतिम संस्कार करने के बाद सभी लोग गंगा तट पर स्नान कर रहे थे इसी दौरान मोनू व गौतम गहरे पानी में चले गया जिसके बाद दोनों डूब गए। दोनों के डूबने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने गोताखोर क मदद से दुगने दुबे लड़कियों को निकालने का प्रयास किया गया पर शाम होने तक दोनों का पता नहीं चल सका।