मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों के तांडव से पूरा इलाका दहल गया है जानकारी के मुताबिक नबकोठी थाना क्षेत्र के गांव मे सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी गोली लगने से एक व्यक्ति की जहां मौत मौके पर हो गई वहीं गंभीर रूप से दो घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है अपराधियों की गोली का शिकार हुए 45 वर्षीय रंजीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक के रंजीत सिंह मंगलवार सुबह अपने घर में बैठे थे इसी दौरान अचानक 12 से अधिक अपराधियों घर में ही चल रहे आंगनबाड़ी में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे हुए थे वहां से भागकर शौचालय में जाकर छुप गए लेकिन अपराधी वहां पहुंच गए मेरे सिर पर दो गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते हुई पुलिस वहां पहुंचकर सब को कब्जे में लेकर किसी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही किस मामले में एक की गिरफ्तारी की गई है।