मिथिला हिन्दी :- बिहार के सहरसा जिले में बड़ी घटना घटी है। मालगाड़ी टुटकर दो भागों में बट गया जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। जैसे ही रेल की फाटक कर्मी और स्थानीय लोगों ने देखा कि मालगाड़ी दो भागों में बट गया वैसे ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों में भगदड़ टाइप की मच गई मालगाड़ी के दो भागों में बांटने जाने के कंप्लेन खुलाना बताया जा रहा हैं। मधेपुरा से मालगाड़ी अनुरोध कर ट्रेन वापस सहरसा की तरफ लौट रही थी इसी बीच छपरा टोला के पास कंप्लेन खुल जाने से गाड़ी दो भागों में बांट गई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गाड़ी फंसने की वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रही।