संवाद
ग्राम पंचायत चांदचौर पूर्वी वार्ड नंबर 13 में वार्ड सभा का आयोजन, वार्ड सचिव चुनाव के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर के विज्ञापन संख्या 260 के आलोक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा नवटोल में किया गया जिसमें मतदान प्रारूप से चुनाव का आयोजित शांतिपूर्ण ढंग से किया गया|चुनाव में वार्ड सदस्य मनोहर कुमार एवं सहयोगी संतोष कुमार, सरोज, राजन , राम उदेश ,जितेंद्र, सत्येंद्र , मनोज कुमार सिंह , डॉ राम पुकार सिंह, कृष्णा, अमरजीत, रामरूप तथा सभी गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे|