अनूप नारायण सिंह
जयनगर में सर्वहारा कम्युनिस्ट नेता अमीरुद्दीन के प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शहर परिषद के द्वारा श्रद्धांजलि व संकल्प सभा का आयोजन यूनियन टोला में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर और संचालन मो. जहाँगीर के द्वारा किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अमीरुद्दीन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह सर्वहारा ही नहीं व्यापारी बुद्धिजीवी कालाक्षेत्र तथा सामाजिक क्षेत्रो में भी विकास संघर्ष का मजबूत इतिहास रहा है । बिना भेदभाव के समाज के हर क्षेत्र में उनका लोगों से लगाव रहा। लेकिन उनके जाने के बाद उक्त क्षेत्रों में क्षति हुआ है जो क्षतिपूर्ति ही उनका सच्ची श्रद्धांजलि होगा जो आज संकल्प लेने की जरूरत है। सभा में विभिन्न संघटनो एवं राजनीतिक दलों के नेता जनप्रतिनिधियों व व्यपाड़ी समेत हर क्षेत्र ले लोगों ने भाग लेते हुए उन्हें श्रधान्जली दी। सभा को माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह , मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, पूर्व उप मुख्यपार्षद अशोक पासवान, पूर्व जिला मंत्री हेमचन्द्र झा, जिला परिषद सदस्य क्रिनेश कुमार , जुगल राम ,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण जैन , पूर्व वार्ड पार्षद रामचन्द्र साह , वार्ड पार्षद गणेश पासवान , शिवजी पासवान, गायक इंद्रदेव साह , पूर्व अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान, सुरज ठाकुर, मो. मुर्तजा हसनानुल हक हसलेन , मो. इरफान, रामाशीष राम , महेंद्र साह, महेश पासवान माकपा शहर मंत्री श्रवण साह समेत कई लोगों ने संबोधित किया और श्रधान्जली सभा मे कई लोगो ने भाग लिया।