मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर के उजियारपुर से जहां पुलिस की हिरासत में असम की रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान असम की चरादेव जिले की डाली उरांग के रुप में हुई है। बुधवार को महिला अवध आसाम ट्रेन से कूद गई थी कि ट्रेन छूटने के बाद एक लड़का चेन पुलिंग कर उतर के उसके पास आया बाद में लड़की को देख लड़की के साथ जाने के तैयार नहीं थे इस बीच स्थानीय लोगों की भीड़ जुटनी शरू हो गई। वहां के लोगों का कहना है कि लड़की लड़के पर घर से भगा कर लाने का आरोप लग रही थी। दोनों के बीच हो रही कहासुनी के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस दोनों के अपने हिरासत में लेकर थाने में ले गई महिला को बैरेक के बगल वाले रूम में रखा गया जहां देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।