अपराध के खबरें

कभी अलविदा ना कहने वाले आज हमसबको अलविदा कह गयें

संवाद 
पटना 16 फरवरी 2022, सुर और ताल के बेताज बादशाह भारत जैसे देष में संगीत के कई रूप दिखाने वाले और दुनिया में डिस्को किंग के नाम से मशहूर हमसभी के प्रिय बप्पी लहरी (दा) आज हमसभी को अलविदा कह गये। पिछले 10 दिन फिल्म और संगीत जगत के लिए बहुत ही मनहुश साबित हुए है। पहले हमसब की प्यारी लता दीदी उनके तुरंत बाद भीम के किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार जी और आज हमसब के चहेते बप्पी दा। 
प्रकोष्ठ के मुख्यालय प्रभारी आनंद पाठक ने कहा कि लगता है स्वर्ग में सुर को ताल देने के लिए ईश्वर को शायद इनकी जरूरत थी, तभी तो सुरों की मल्लिका लता दीदी के 10 दिन बाद ही संगीत के जादुगर बप्पी दा जिन्हें लता दीदी अपने पुत्र के समान प्यार करती थी उनको भी ईष्वर ने अपने पास बुला लिया। उनके गाये गीत और उनके द्वारा दिये गए संगीत को भारत सहित दुनियाभर में करोड़ो प्रषंसक कभी भी भुल नहीं पायेंगे। 
बिहार भाजपा के सभी नेता एवं कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक श्री वरूण कुमार सिंह, प्रकोष्ठ के मुख्यालय प्रभारी आनंद पाठक, सह संयोजक कृष्ण कुमार मिश्र, डॉ पल्लवी विश्वास, शिवजी सिंह, सतीष के दास, वरूण राज सिंह सहित प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live