बिहार के सात जजों पर एक्शन लिया गया है। पटना उच्च न्यायालय की प्रशासनिक टीम ने सात न्यायिक पदाधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकी शक्तियों को निरस्त कर दिया है। ये सभी जज बिहार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित हैं।
पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी ताजा नोटिस के अनुसार इन सभी सातों जज की न्यायिक एवं प्रशासनिक शक्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इनके पावर को शून्य किया गया है। बिहार के मधुबनी, खगड़िया, पटना, कटिहार, बांका मुजफ्फरपुर और सासाराम जिले में पदस्थापित न्यायाधीशों पर कार्रवाई की गई है!*
इस बाबत पटना हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इन जजों पर एक्शन क्यों लिया गया है। फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।*
इन जजों पर की गई कार्रवाई –
राज कुमार 2, फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल, खगड़िया
इश्रतुल्लाह, ADJ, मधुबनी
विपुल सिन्हा, DLSA के सचिव, कटिहार
चंद्रमोहन झा, ADJ, बांका
शत्रुघ्न सिंह, ADJ, बाढ़, पटना
परिमल कुमार मोहित, ADJ, सासाराम
सतीश चंद्र, सब जज, मुजफ्फरपुर