मिथिला हिन्दी न्यूज :- ललित नारायण मिश्रा के पोते हैं कांग्रेस के नेता रहे ऋषि मिश्रा ने आज राजद का दामन थामा है। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ऋषि मिश्रा को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता दिलाई हैं। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने बताया बेरोजगारी के लिए युवाओं के लिए लड़ाई लड़ेंगे। बता दे ऋषि मिश्रा ने अपनी दादा ललित नारायण मिश्रा स्वामी जयंती के मौके पर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में काम करने का माहौल नहीं बचा बचा है उसमें यह कयास लगाया जा रहा था कि वह राजद में जा सकते हैं आखिरकार वही हुआ। मिथिला में कोई ब्राह्मण चेहरा राजस्व चोरी चोरा जात का बढ़त दिला सके इसको देखते हुए राजद ऋषि मिश्रा को पार्टी में लेने के लिए सहमति जताई थी।