हिसुआ(नवादा): हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 स्थित कंचनबाग मोहल्ला निवासी सुरेंद्र शर्मा एवं उसके पुत्र नीतीश कुमार के द्वारा पुलिस एवं विद्युत कर्मियों पर जानलेवा हमला करते हुए जान मारने के नियत से पिटाई कर दिया. बताया जाता है कि नीतीश कुमार एवं उसके सहयोगी ने अपने आप को कस्टम का धौंस जमाकर पुलिस पर जानलेवा हमला किया एवं गली गलौज किया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस अपना जान बचाकर किसी तरह हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचा. एएस आई इंद्रदेव राय ने बताया कि हम विद्युत एफआईआर की जांच में घटनास्थल पर गए थे. सुरेंद्र शर्मा और उसके पुत्र नितेश कुमार समेत अज्ञात लोगो ने हम पर जान मारने के नियत से हमला कर दिया. बहरहाल पुलिस इलाजरत है.