अनूप नारायण सिंह
पटना। राजधानी पटना के आशियाना दीघा रोड अवस्थित राम नगरी शिव मंदिर से शिवरात्रि के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख योगी जी व दीपक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों से प्रतिवर्ष शिवरात्रि के अवसर पर राम नगरी शिव मंदिर से भव्य भगवान शिव की बारात निकाली जाती है जो इलाके से गुजरते हुए खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचती है जहां सैकड़ों की तादाद में झांकियां आती है और सभी झांकियां एकीकृत हो जाती है। दीघा के भाजपा विधायक संजीव चौरसिया पूरे आयोजन समिति के प्रमुख उन्हीं के दिशा निर्देश में भव्य शोभायात्रा और भंडारा का आयोजन किया जाता है। योगी जी ने बताया कि इस आयोजन में इलाके के दूसरे धर्मावलंबी भी बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं सड़कों की सफाई की जाती है शिव बारात में शामिल होने वाले हजारों लोगों को गमछा दिया जाता है तथा कैलेंडर और धार्मिक पुस्तकों का भी वितरण होता है।आयोजन समिति के दीपक सिंह ने कहा की शिव बारात मैं इस बार हजारों की तादाद में लोग शामिल होंगे गाजे-बाजे के साथ लोग नाचते गाते खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेंगे रास्ते में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पुष्प वर्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को देवों के देव महादेव की उपाधि दी गई है उन्हें के कृपा से समस्त संसार का कल्याण होना है। शिव बारात की तैयारी पिछले 1 महीने से चल रही विधि व्यवस्था स्थानीय कार्यकर्ता संभालेंगे।