मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार के गोपालगंज से जहां इंजीनियरिंग के छात्र की घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी। पर्याप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने शनिवार को मुजौना नहर के पास शव को फेंक दिया था जिसकी पहचान पुलिस द्वारा मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नासिक छपरा गांव निवासी 20 वर्षीय तबरेज आलम के रूप में की गयी है. मृतक मो. नजमुल्लाह का पुत्र बताया गया है।मृतक भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था और हत्या से एक दिन बाद भोपाल जाने वाला था। तबरेज की हत्या के बाद परिवार कोहराम में मचा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।